उत्तराखंड अपडेट।
जंगल में घास काटने गई दो महिलाओ पर घात लगाए बैठे गुलदार ने हमला बोल दिया। लेकिन साहस का परिचय देते हुए दोनों महिलाओं ने गुलदार का डट कर सामना किया। आखिरकार गुलदार को भागना पड़ा। हमले में एक महिला घायल हो गई।जबकि दूसरी को हल्की चोटें आईं।
जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग जनपद के विकासखंड अगस्त्यमुनि के फलई गांव निवासी जानकी देवी (62 वर्ष) व उनकी बहु पूनम देवी (32 वर्ष) रेन्यू पॉवर सरसॉप्ट के नीचे घास काट रही थी,तभी अचानक झाड़ियों में छिपकर बैठा गुलदार पूनम पर हमला करने के लिए झपटा। यह देख सास जानकी देवी बचाव में आ गई और गुलदार ने सास पर भी हमला कर दिया। करीब 10 मिनट तक सास बहु का गुलदार के साथ संघर्ष चलता रहा। इसी बीच किसी तरह जानकी देवी ने दरांती से गुलदार पर वार कर दिया,जिससे गुलदार घायल हो छटपटाकर भाग गया,लेकिन हमले मेे जानकी भी घायल हो गई।
महिलाओ की चीख पुकार सुनकर पास के जंगलों में मौजूद रायडी गाँव की महिलाओ ने ग्रामीणों को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से दोनों महिलाओ को जंगल से निकाला और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि भर्ती कराया। जहां महिलाओं का उपचार चल रहा है। हालांकि बहू पूनम देवी को हल्की चोटें आई हैं। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत बनी हुई है।