हरिद्वार। जनपद के लक्सर क्षेत्र में आई बाढ़ के चलते जन जीवन खासा प्रभावित हुआ है। जलभराव के चलते लोगों को रोजमर्रा की चीजें भी नहीं मिल पा रही हैं। यहां तक की बिजली और पीने के पानी का संकट भी गहरा गया है।
इसी संकट से लोगों को राहत देने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर ने पुलिस टीम को साथ लेकर ट्रैक्टर ट्राली से बाढ प्रभावित क्षेत्रांे में जाकर पीने के पानी की समस्या झेल रहे ग्रामीणों को पीने का पानी घर-घर जाकर उपलब्ध करवाया। इसके साथ ही बच्चों को बिस्कुट, ओआरएस व फ्रूटी उपलब्ध करवायी है। जिससे भूख और प्यास से परेशान लोगो ंको राहत मिली। इसके साथ ही लक्सर पुलिस ने बाढ प्रभावित क्षेत्रो में जाकर लोगों को रेस्क्यू किया।