गैंगस्टर गोल्डी बराड़ व लॉरेंस विश्नोई के नाम से मांगी थी एक करोड़ की फिरौती, गिरफ्तार

big braking Crime Haridwar Laksar Latest News

रजिस्टर्ड डाक से भेजा था धमकी भरा पत्र, फिरौती न देने पर परिवार सहित जान से मारने की थी धमकी

हरिद्वार। प्रधान प्रबंधक शुगर मिल लक्सर से गैंगस्टर गोल्डी बराड व लोरेंस विश्नोई के नाम से एक करोड़ की रंगदारी मांगने और न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने धमकी भरा पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा था। पीडि़त सत्यपाल सिंह ने धमकी मिलने के बाद कोतवाली लक्सर पर 10 जुलाई को मुकदमा दर्ज कराया था।

जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर गोल्डी बराड व लोरेंस विश्नोई के नाम से रंगदारी मांगने की घटना सामने आते ही पुलिस विभाग में हडकंप मच गया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में स्पेशल टीमों का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा रजिस्टर्ड डाक की डिलीवरी के सम्बन्ध में सभी तथ्यों को गहराई से समझते हुए कड़ी से कड़ी जोड़कर जानकारी जुटाई। इसके साथ ही लक्सर, रूडकी क्षेत्र में सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी लोकेश कुमार शर्मा पुत्र महेन्द्र दत्त शर्मा निवासी मेन बाजार लक्सर जिला हरिद्वार को लक्सर से गिरफ्तार कर लिया।


बता दें कि आरोपित वर्ष 2019 में शुगर मिल से रिटायर हो गया था। वर्ष 2019 से वर्ष 2023 तक 04 वर्षो से लगातार एक्सटेंशन पर नौकरी कर रहा था। उसका एक्सटेंशन समाप्त होने पर उसके द्वारा 01 वर्ष का एक्सटेंशन और बढाने के लिए नये प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह को प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन एसपी सिंह ने उनका एक्सटेंशन अस्वीकार कर दिया। इसी बात को लेकर आरोपित ने प्रधान प्रबंधक को गोल्डी बराड व लोरेंस विश्नोई गैंगस्टरों के नाम से डराते हुए 01 करोड रुपये की धमकी भरा पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा था, ताकि प्रधान प्रबंधक डर जाए और उसको पैसा आसानी से मिल जाए। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *