डोईवाला। बरसात का कहर पूरे प्रदेश पर कहर बनकर टूट रहा है। बरसात के कहर में कई अपनी जान गंवा चुके हैं। कई स्थानों पर मकान, दुकान जमींदोज हो चुके हैं। देहरादून के डोईवाला में भी बरसात का कहर देखने को मिला। भारी बारिश होने से एक नाले में पानी का सैलाब घर की दीवार तोड़कर घर के अंदर जा घुसा। नाले के पानी के घर में घुसने से घर में सो रही एक बच्ची की घर में ही डूब जाने के कारण मौत हो गई। घटना देर रात की है।
जानकारी के मुताबिक डोईवाला के माजरी ग्रांट रेशम माजरी वार्ड नंबर 10 हाईवे पर आनंद कोली का मकान है। देर रात भारी बारिश के बाद उनके घर के बगल में खेत और नाले में पानी भर आया। बारिश का पानी सैलाब बनकर उनके घर की ओर पहुंचा और घर की चाहर दिवारी तोड़कर घर में घुस गया।
जिस समय घर में पानी घुसा उस समय मकान स्वामी आनंद प्रेस कर रहे थे और उनकी दो बेटियां आकांक्षा 12 साल और दृष्टि 8 साल सो रहे थे। अचानक भारी मात्रा में पानी आने से घर काफी हद तक डूब गया। जिस कारण से घर का सामान तैरने लगा। जिस समय पानी घर में घुसा उस समय एक बच्ची सो रही थी। आनंद ने किसी तरह दृष्टि को तो बचा लिया, लेकिन पानी में आकांक्षा का कहीं पता नहीं चला। कुछ देर बाद आकांक्षा बेहोश मिली। परिजन तत्काल उसे हिमालय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।