हरिद्वार। डांस करने को लेकर दो युवकों के बीच मे हुए विवाद में सिर पर सोते हुए युवक की सिर पर ईंट से वार कर मौत की नींद सुलाने के फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दर्ज मुकद्में धाराओं का इजाफा का उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुण्डाखेडा कला निवासी ओमपाल धीमान ने 21 अगस्त को आरोपित मनोज पर जान से मारने की नीयत से उसके भाई जौनी उर्फ जनेश्वर के सिर व मुँह पर ईंट से वार कर गम्भीर रूप से घायल करने के सम्बन्ध मं तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर लिया था। जबकि घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रैफर कर दिया गया था। 10 दिन जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहे जौनी उर्फ जनेश्वर की 30 अगस्त को इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी।
मृतक के पंचनामे व पोस्टमार्टम की कार्यवाही एम्स ऋषिकेश में करने के बाद पुलिस ने मुकदमे में धारा 302 की बढोत्तरी की गयी। आरोपित घटना के बाद से ही गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था। आरोपित मनोज पुत्र महेन्द्र सैनी निवासी ग्राम मुण्डाखेडा कला लक्सर को गिरफ्तार करने के लिए गठित की गयी पुलिस टीम ने मुखबिर की मदद से गुरुवार की देर रात्रि में सुल्तानपुर-इस्माईलपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।