आर्यनगर चौक में मिले शव का खुलासा, आरोपित रेलवे स्टेशन से दबोचा
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में आर्यनगर चौक के समीप मिले अज्ञात व्यक्ति के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक की हत्या की गई थी। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक के दोस्त ने ही की थी। रेल से भागने की फिराक में लगे आरोपित को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से धर दबोचा। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि 11 सितम्बर की सुबह ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित आर्य नगर चौक के पास एक अज्ञात पुरूष का शव बरामद हुआ था। प्रथम दृष्ट्या मृत्यु का कारण वाहन दुर्घटना से लग रहा था। पुलिस के काफी प्रयास के बाद मृतक की शिनाख्त जयदेव निवासी बंगाल के रूप में हुई, जो काफी समय से ज्वालापुर क्षेत्र में रहकर मजदूरी का कार्य कर रहा था।
इस मामले में 14 सितम्बर को राजेश खंडूजा पुत्र आरडी खंडूजा निवासी आर्य नगर चौक ज्वालापुर ने पुलिस को तहरीर देकर इस मामले में मुकद्मा दर्ज कराया था। हत्या की संभावना को देखते हुए रेल चौकी प्रभारी विकास रावत के नेतृत्व में गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किए। इस दौरान संदिग्धों से पूछताछ की गई। संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी मिलने पर पुलिस ने व्यक्ति को रेलवे स्टेशन ज्वालापुर से दबोचा लिया।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपित मोहन पुत्र शिव जी बैठा निवासी भवानीपुर थाना संग्रामपुर मोतिहारी जिला बिहार ने बताया कि वह मृतक के साथ काफी वर्षों से मजदूरी कर रहा था। साथ में नशा करने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद होने पर उसने पत्थर से सिर कुचलकर जयदेव की हत्या कर दी और गिरफ्तारी के डर से जिले से बाहर भागने की जुगत में रेलवे स्टेशन पहुंच गया। पुलिस ने आरोपित की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।