हरिद्वार। एक शेयर ब्रोकर पर 79 लाख के शेयर बेचने के आरोप में पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पीडि़त हरियाणा का रहने वाला है। आरोपित रानीपुर के शिवालिकनगर का निवासी है। फरार बताया गया है।
पुलिस के मुताबिक, ग्राउंड मलोर रोहतक हरियाणा निवासी सुभाष चंद नारंग ने रानीपुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि रोहित गर्ग निवासी शिवालिकनगर हरिद्वार शेयर ब्रोकर का कार्य करता था।
सुभाष चंद का कहना है कि उनका डीमेट अकाउंट रोहित ही संचालित करता था। आरोप लगाया कि रोहित ने साजिश के तहत उनके खाते से करीब 81 लाख रुपये के शेयर में से 79 लाख से अधिक के शेयर दूसरे खाते में ट्रांसफर कर बेच दिए। खाते का लेखा-जोखा देखने पर उन्हें इसका पता चला।
आरोप है कि रकम वापस मांगने पर उसे हत्या की धमकी दी गई। सुभाष का कहना है कि रोहित व उसके साथियों ने मिलकर उसकी रकम हड़प ली और फरार हो गया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपित की तलाश की जा रही है।