दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन वन में मॉडलिंग कैटेगरी में रुड़की की अधविका खंडेलवाल विजेता बनी। अधविका की इस उपलब्धि पर नगर के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया और उनके परिवार को बधाई दी।
रुड़की इंडियाज टैलेंट फाइट के लिए डांसिंग और मॉडलिंग कैटेगरी के लिए सितम्बर 2018 में ऑडिशन शुरू हुये थे। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रदेशों में आयोजित ऑडिशन में करीब 1 लाख 25 हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता की जूनियर कैटेगरी में रुड़की स्थित लालकुर्ती निवासी अमित खंडेलवाल ओर पूजा खंडेलवाल की पुत्री अधविका खंडेलवाल ने मॉडलिंग कैटेगरी में भाग लिया। अधविका सेंट्स स्कूल कक्षा-3 की छात्रा हैं। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में 2500 बच्चे पहंुचे, जिसका फाइनल 12 जनवरी को रुड़की में आयोजित किया गया। फाईनल में पहंुचे 20 बच्चों को पछाड़ते हुए अधविका ने बाजी मारी। अधविका ने बातचीत के दौरान बताया कि वह मॉडल बनना चाहती हैं और अपनी इस उपलब्धि का श्रेय उसने अपने ट्रेनर शेखर सैनी और परिजनों को दिया। उनके माता-पिता ने बताया कि वह बच्ची की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं ओर उसे आगे बढ़ाने में पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का टेलीकास्ट अप्रैल में नेशनल टीवी पर किया जायेगा।