हरिद्वार। समाज में नशे का जहर घोलकर लोगों की जिंदगी को बर्वाद करने वाले तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन व तस्करी में प्रयुक्त ई रिक्शा को सीज कर दिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत पुलिस का अभियान नशे के खिलाफ जारी है। इसी कड़ी में कोतवाली रूड़की पुलिस ने बादशाह होटल के पास से ई रिक्शा से नशे के इंजेक्शन तस्करी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
आरोपित मोनू चोपड़ा उम्र लगभग 29 वर्ष पुत्र स्व. नकली राम चोपड़ा निवासी टोडा कल्याणपुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार इंजेक्शन अयान निवासी नगला इमरती से थोक के भाव लेकर रूड़की शहर क्षेत्र के आसपास के नशे के आदि लोगों ऊंचे दामों में बेचता था। पुलिस ने आरोपित के पास से 600 नशे के इंजेक्शन बरामद किए। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त ई रिक्शा को भी सीज कर दिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।