हरिद्वार। फाइनेंसर से नगदी व बाइक लूटने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपित अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के पास से लूटी गई बाइक व नगदी बरामद करते हुए उनके खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
विदित हो कि जनपद की मंगलौर कोतवाली में संदीप निवासी देवबंद जिला सहारनपुर यूपी ने अपनी बाइक नंबर यूपी 11 सीडी 1926, 76 हजार नगदी व अन्य कार्ड छीन कर ले जाने के संबंध में 21 जुलाई को तीन बदमाशों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया था। एसएसपी के निर्देश पर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया था।
पुलिस टीम को सत्यापन के दौरान आंशिक सफलता हाथ लगी। जिसके बाद पुलिस ने आज दो आरोपितों को लंढोरा क्षेत्र सोनाली पुल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लूटी गई बाइक व 76 हजार की नगदी बरामद की। पुलिस आरोपितों के अपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है।
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वेे कावड़ मेला के दौरान फाइनेंसर की रैकी कर रहे थे, परंतु कावड़ मेले में अत्यधिक भीड़ होने के कारण वह लूट की घटना को अंजाम नहीं दे पाए। बताया कि कांवड मेला समाप्त होने के बाद 20 जुलाई को मौका मिलने पर 04 व्यक्तियों ने मन्ना खेड़ी में फाइनेंसर से लूट की घटना को अंजाम दिया। बताया कि अन्य आरोपित कारागार में बंद हैं। पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम निक्की पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम मुबारकपुर अलीपुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार व मनीष पुत्र धीर सिंह निवासी केहड़ा थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार बताए। जबकि फरार आरोपितों के नाम विपिन पुत्र रुप सिह निवासी ग्राम नगला सलारु कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।