हरिद्वार। बाइक सवार चाचा-भतीजे को कार ने टक्की मारकर कुचल दिया। हादसे में भतीजे की मौत हो गई, जबकि चाचा बुरी तरह से घायल हो गया। हादसा रुड़की के हरिद्वार रोड स्थित शेरपुर गांव पेट्रोल पंप के पास हुआ। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, जबकि घायल चाचा का उपचार चल रहा है। परिजनों ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक बेलडा ग्राम निवासी दीपक पुत्र सुभाष आईआईटी रुड़की में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। बताया गया है कि दीपक ड्यूटी करने के बाइक से अपने घर बेलडा जा रहा था। युवक के साथ उसका चाचा वीरेंद्र भी बाइक पर सवार था। वहीं जैसे ही दोनों हरिद्वार रोड स्थित शेरपुर गांव पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो हरिद्वार की ओर से तेज गति से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार युवक दीपक की मौत हो गई।
बताते हैं कि शेरपुर पेट्रोल पंप के पास चाचा-भतीजे बाइक साइड में खड़ी कर फोन पर बात कर रहे थे। तभी अचानक सामने से बोलेरो कार ने गलत दिशा में आकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान दीपक की मौत हो गयी है। चाचा की भी हालत गंभीर बतायी गई है। परिजनों ने कार चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।