हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी सपरिवार अपनी बुआ स्व. श्रीमती गंगा देवी की अस्थियाँ लेकर देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज पहुँचे। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या की अगुवाई में संस्कार प्रकोष्ठ के आचार्यों ने श्राद्ध संस्कार का वैदिक कर्मकाण्ड कराया।
श्री नड्डा की बुआ श्रीमती गंगादेवी 105 वर्ष की आयु की थी और उनका दो दिन पूर्व अपने गृह जनपद कुल्लु हिमाचल प्रदेश में निधन हो गया था। श्री नड्डा स्व. श्रीमती गंगा देवी से मातृवत् स्नेह रखते थे और वे जब भी कुल्लु आते थे, तब अपनी बुआ के आवास में ही रुका करते थे।
श्री नड्डा देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में श्राद्ध संस्कार कराने के बाद अस्थि विसर्जन करने हरिद्वार के वीवीआईपी घाट पहुंचे और वैदिक कर्मकाण्ड के बीच अपनी बुआ की अवशेष को गंगाजी में नम आँखों से प्रवाहित किया। इसके पश्चात वे पुनः शांतिकुंज पहुंचे और अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी से भेंट किया। श्री नड्डा ने युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा जी की पावन समाधि में पुष्पांजलि अर्पित कर शांति व सद्गति की प्रार्थना की। ज्ञातव्य है कि स्व. गंगा देवी गायत्री परिवार से सन् 1970 से जुड़ी थी और युगऋषिद्वय की शिष्या थी। स्व. श्रीमती गंगा देवी शांतिकुंज में विभिन्न साधना सत्रों में भाग लेती रही और जीवन के अंतिम पलों तक गायत्री परिवार के रचनात्मक कार्यों से जुड़ी रहीं।