हरिद्वार। हत्या कर जंगल में फेंके गए युवती के शव मिलने के मामले में पुलिस ने 5 दिन में खुलासा कर दिया। मामले में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार किया है। आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
दरअसल, 11 नवंबर को चण्डीदेवी पैदल मार्ग से सटे जंगल में 32 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था।पुलिस ने घटनास्थल से एक खून से सना चाकू व एक पैन के अलावा कोई अन्य साक्ष्य नहीं मिला था, जिससे पुलिस हत्यारे तक पहुंच पाती। महिला की पहचान करना व साक्ष्य जुटाना पुलिस के लिए एक कठिन चुनौती बन गया। पुलिस ने करीब 800 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आखिरकार एक संदिग्ध युवक को चिन्हित किया, जिसकी तलाश में पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों में कराए गए किरायेदारों के सत्यापन का सहारा लिया और पांच दिन की भागदौड़ के बाद आखिरकार पुलिस के हाथ हत्यारोपी तक पहुंच गई। आरोपित कोई और नहीं बल्कि मृतका का पति अजय पुत्र राजवीर निवासी सुंदरपुर थाना हजरतपुर, जिला बदायूं उत्तर प्रदेश था। पुलिस ने सिडकुल थाना क्षेत्र से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस के अनुसार आरोपित की पत्नी मनमुटाव के बाद रिश्तेदारी में जाने का बहाना बनाकर गायब हो गई थी। हरिद्वार में उसके दोस्तों ने बताया कि उसकी पत्नी यहीं हरिद्वार में किसी लड़के के साथ रह रही है। वह अपनी पत्नी को तलाशकर पुनः साथ रहने के लिए मनाया और अपने साथ किराये के कमरे में ले गया। बाद में उसने पत्नी को मन्दिर घुमाने के बहाने हरिद्वार लाया और जंगल के सुनसान इलाके में ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और खुद ऑटो से सिडकुल स्थित अपने कमरे में आ गया। उसी दिन वह अपने गांव बदायूं चला गया। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।