- आलराउंडर विमल शर्मा रहे मैन ऑफ द लीग।
हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के फाइनल में हरिद्वार क्रिकेट क्लब ने लक्सर को 55 रन से मात देकर चैंपियनशिप अपने नाम की।
सोमवार को वीजी स्पोर्टस एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हरिद्वार क्रिकेट क्लब टीम ने 38 ओवर में 8 विकेट पर 257 रन बनाए। जिसमें अंशुल सिंह 37, जागृत 45, अर्जुन चैधरी 48, अभिषेक नेगी 45, लव कांबोज 25, विशाल सैनी ने 26 रन बनाए। लक्सर क्रिकेट एकेडमी की ओर से शिवम गुप्ता 4, विमल शर्मा 2 और अंकित ने 1 विकेट लिया।
258 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्सर की पूरी टीम को 37 ओवर में 202 रन पर आउट कर एचसीसी ने सीनियर लीग चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। लक्सर की तरफ से शिवम गुप्ता 42, अमन वर्मा 35, अजय यादव 27, शिवम शर्मा ने 23 रन बनाए। एचसीसी के गेंदबाज नवीन कुमार 3, विशाल सैनी, लव कांबोज व अर्जुन चौधरी ने 2-2 विकेट लिए।
हरिद्वार क्रिकेट क्लब के आलराउंडर अर्जुन चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट का बेस्ट बल्लेबाज का पुरूस्कार एचसीसी के अंशुल सिंह को दिया गया। वहीं बेस्ट बॉलर का अवार्ड वीर शौर्य एकेडमी के गेंदबाज मोहम्मद सुहेल को एवं लक्सर एकेडमी के आलराउंडर विमल शर्मा को मैन ऑफ द सीरिज का पुरूस्कार दिया गया।मैच में अंपायरिंग योगेश व मौहम्मद शाहनवाज, स्कोरिंग देव सेठी व परकेश चौहान ने की।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अतिथियों के हाथों एचसीसी को विजेता व लक्सर क्रिकेट एकेडमी को रनर अप ट्राफी प्रदान की। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि के अलावा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल, उपाध्यक्ष विकास गोयल, ललित सचेदवा, चंद्रमोहन, कुलदीप सिंह असवाल, मनोज कुमार अंकित मेहंदीरत्ता, संजीव चैधरी, मनीष भट्ट, जानआलम, देवेंद्र कुमार, मनोज कुमार अहलावत, जावेद नदीम, फैजल रिजवी, नीरज कुमार, विपिन कुमार, धर्मवीर, राहुल गुप्ता, रोहित सैनी आदि मौजूद रहे।