हरिद्वार। सिविल लाइंस कोतवाली रूड़की क्षेत्र के एसबीआई ब्रांच के सामने एक कार ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद लोगों ने रूकूटी सवार युवती को मृत समझ लिया, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती की सांसे चलते देख उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की ले गई।
जानकारी के अनुसार गुंरुवार अपराह्न एक स्कूटी सवार युवती जो कि एसडीएम चौक से बैंक की ओर आ रही थी, जैसे ही वह बैंक के समीप पहुंची तो सामने से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोगों को लगा की युवती की मौत हो गई है। लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो युवती की सांसे चल रही थीं। पुलिस तुरंत युवती को सिविल अस्पताल रुड़की लेकर गई। जहां काफी कोशिशों के बाद भी युवती को बचाया नहीं जा सका। \
मृतका का नाम सिमरन कौर उम्र 20 वर्ष पुत्री राजविंद्र सिंह निवासी ज्वालापुर बताया जा रहा है। सिमरन रुड़की केएल पॉलिटेक्निक इलेक्ट्रिकल ब्रांच की तृतीय वर्ष की छात्रा थी। उसके पिता पिटकुल में तैनात हैं। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। पुलिस ने कार सवार की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्ठम के लिए मोर्चरी में रखवाया।