हरिद्वार। चाइनीज़ मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक बार फिर से पुलिस ने अभियान चलाया। इस सम्बन्ध में ज्वालापुर पुलिस ने दुकानदारों को कड़ी कानूनी कार्रवाई करने को लेकर नोटिस भी थमाए।
हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं कि पुलिस ने इस जानलेवा चाइनीज़ मांझे की बिक्री को लेकर इस तरह से अभियान चलाया हो। लेकिन हर बार या तो पुलिस ने खानापूर्ति की या उसका ये अभियान टांय टांय फुस्स हो गया। हर बार बसंत पंचमी से पूर्व पुलिस इस तरह से टीमें बनाकर निकलती रही और कार्यवाही के नाम पर हिदायतें देती दिखी लेकिन कोई ठोस कार्यवाही अब तक देखने को नहीं मिली,जिससे कि इसकी बिक्री पर पूर्णतय अंकुश लगा हो।
अब देखना ये होगा कि इस बार पुलिस के इस अभियान का कितना असर होगा। क्या इस जानलेवा मांझे पर अंकुश लगेगा या फिर से पुलिस की ये मुहिम केवल खानापूर्ति बनकर रह जाएगी और दुर्घटनाएं होती रहेंगी।