हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में जमीनों का फर्जीवाड़ा बंद होने का नाम नहीं ले रहा। फर्जी तरीके से जमीन बेचने का खेल, खेल रहे भूमाफिया अब सरकारी जमीनों को भी ठिकाने लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है, मिला। जहां भूमाफियाओं ने सिंचाई विभाग की भूमि का ही सौदा कर डाला। जिसका खुलासा होने पर पीडि़ता ने थाना रानीपुर में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
मामले के अनुसार रानीपुर क्षेत्र निवासी मनीबा ने सबीना परवीन, फिरोज आलम व जहीर के खिलाफ थाना रानीपुर में धोखाधड़ी सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने एक नहीं बल्कि कई भोले भाले लोगों को फर्जी तरीके से जमीनों का सौदा कर उनसे रकम ऐंठ ली। अब ये लोग ना तो पीडि़तों के फोन उठा रहे हैं और ना ही उनके पैसे वापिस कर रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कई दिनों से जमीनों के फर्जीवाड़े की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर आज एक पीडि़त महिला की ओर से तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। साथ ही उस जमीन की भी जानकारी ली जा रही है, जिसे सिंचाई विभाग की बताकर बेची गई। सम्बन्धित विभाग से भी पूरी जानकारी लेने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।