खाद्य सुरक्षा आपूर्ति विभाग की छापेमारी;कई के लिए सैंपल,कई के काटे चालान

Haridwar

हरिद्वार। मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री रोकने बाजारों में उतरी खाद्य सुरक्षा आपूर्ति विभाग की टीम ने ज्वालापुर क्षेत्र में छापेमारी कर कार्यवाही की। विभागीय कार्यवाही से दुकानदारों मेे हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम द्वारा कई खाद्य पदार्थो की जांच कर उनके सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजे गए। मौके पर 16 दुकानदारों के चालान भी किए गए।

जानकारी के मुताबिक रमजान व आगामी होली पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा आपूर्ति अधिकारी महिमानंद जोशी के नेतृत्व में एक टीम ने कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के साथ मिलकर ज्वालापुर क्षेत्र के बाजारों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने होटलों, ढाबों व दुकानों पर बिकने वाले खाद्य पदार्थो की जांच की। इस दौरान टीम ने कई दुकानों से खाद्य पदार्थो के सैंपल लिए। साथ ही अनियमितता मिलने पर कई दुकानदारों के खिलाफ नोटिस भी जारी किये गये। मौके पर टीम ने 81 पुलिस अधिनियम के तहत 6 दुकानदारों व कोटपा के तहत 10 दुकानदारों का चालान भी किया। साथ ही मिलावटी खाद्य पदार्थो को लेकर आम उपभोक्ताओं को भी जानकारी दी गई।

बता दें कि वैसे तो मिलावटी खाद्य पदार्थो की चोरी छिपे बिक्री होना आम बात है,लेकिन जैसे ही कोई पर्व अथवा बड़ा आयोजन हो तो ये बड़े पैमाने पर खुलेआम बाज़ार मेे दिखाई पड़ने लगते है। हैरानी की बात ये है कि ये सब जानते हुए भी विभाग मौन बना रहता है। हा ये विभाग बस त्यौहारों पर बाजारों में उतरकर चंद दुकानों पर छापेमारी कर अपने कर्तव्य की इति श्री कर लेता है। इसके अलावा कई कॉलोनियों व मोहल्लों की छोटी मोटी दुकानों में भी एक्सपायरी डेट के फूड पैक आसानी से पड़े मिल जाएंगे, जिन पर विभागीय अधिकारियों,कर्मचारियों की नजर ही नहीं पड़ती। जिनकी जांच भी बेहद जरूरी है आखिर जनता की सेहत से जुड़ा मामला जो है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *