हरिद्वार। पुलिस लाइन रोशनाबाद पहुंचे एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह ड़ोबाल ने सभी शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सरकारी सम्पत्ति अभिलेखों का बारीकी से भौतिक सत्यापन किया। साथ ही शस्त्रों से सम्बन्धित आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह ड़ोबाल निरीक्षण करने पहुंचे। जहा सबसे पहले उन्हें सलामी गार्ड दी गई। इसके बाद कप्तान ने वहा की सभी शाखाओं का भौतिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शस्त्र उपकरणों एंव अभिलेखों को बारीकी से निरीक्षण करते हुए स्टोर मेे रखे नए हेलमेट बॉड़ी प्रोटेक्टर,डण्डे एंव अन्य सरकारी सामान को थानों को आवंटित करने के क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन में बने बाथरुमों/ ट़ॉयलेटों में पानी की उचित व्यवस्था के साथ साथ साफ सफाई बनाए रखने को भी निर्देशित किया। इसके बाद वह कैंटीन गए, जहा उन्होंने भोजन की गुणवत्ता को परखा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियो संग वहा बने खाने का स्वाद चखा और जवानों को समय से अच्छा भोजन दिए जाने के निर्देश दिए।
परिवहन शाखा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वाहनों में पायी गयी कमियों को तुरन्त ठीक करने के निर्देश के साथ ही बेकार हो चुके वाहनों की निलामी की कार्यवाही तेज करने के भी निर्देश दिए। साथ ही पुलिस लाईन में रिजर्व वाहनों का समय समय पर निरीक्षण कर मरममत का विशेष ध्यान रखा जाए इस पर भी उनका खास फोकस रहा। इस दौरान उन्होंने टर्नआउट से खुश होकर नगद पुरस्कार की घोषणा भी की। इस दौरान एसपी सिटी,एसपी देहात, एएसपी/सीओ सदर, सीओ सिटी व थानाध्यक्षों सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।