मोटापा होगा हावी तो कैसे पकड़े जाएंगे अपराधी

Haridwar

हरिद्वार। अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस का सेहतमंद व फिट रहना बेहद जरूरी है। लेकिन अगर पुलिस की ही सेहत अच्छी नहीं होगी तो फिर क्या होगा। ये बात इसलिए भी जरूरी है क्योंकि सेहत के मामले में जिले के कई पुलिसकर्मी फिट नहीं बैठते।

जिले की कमान संभाल रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल एक सेहतमंद व फिट पुलिस अधिकारी है और वह यह बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि उनके अधीनस्थ पुलिसकर्मी सेहत के मामले में अनफिट हो। लेकिन फिर भी जिले के कई थाने,चौकी ऐसे है जहा तैनात प्रभारी अथवा कर्मचारी पूरी तरह से फिट नहीं है। ऐसे पुलिसकर्मियों पर मोटापा हावी होता जा रहा है। ऐसे में सवाल ये है कि वह अपना संतुलन संभालेंगे या अपराधियों को। ऐसे पुलिसकर्मियों को कार्यालय तक तो ठीक है लेकिन थाने अथवा चौकी में उनकी तैनाती सेहत के हिसाब से फिट नहीं बैठती।

सेहत के मामले में ऐसे अनफिट पुलिसकर्मियों पर शायद कप्तान साहब की अभी नजर नहीं पड़ी। क्योंकि जिस तरह का अनुशासन व फिटनेस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोभाल पसंद करते है इस नजरिए से देखा जाए तो ऐसे पुलिसकर्मी कहीं फिट नहीं बैठते। अब देखना ये होगा कि जब भी कप्तान साहब की नजर उनकी फिटनेस पर जाएगी तो वह उन्हें क्या नसीहत देंगे।

फिटनेस के लिए खेलना व व्यायाम जरूरी

वैसे तो हर व्यक्ति को सेहतमंद व फिट रखने के लिए खेलना व व्यायाम बहुत जरूरी है। लेकिन ये बात समाज के प्रहरियों के लिए तो बेहद आवश्यक है कि वह खुद को शारीरिक रूप से फिट रखे। इसके लिए पुलिस विभाग में कई तरह के खेलों का आयोजन भी होता रहता है और कई पुलिसकर्मी बेहतर खेल के जरिए ना सिर्फ खुद को फिट रखते है बल्कि पुलिस विभाग का नाम भी रोशन करते है। ऐसे पुलिस अधिकारी,पुलिसकर्मी जो सेहत के मामले में बेहद फिट और अनुशासित है। उनमें एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल साहब का नाम भी आता है। इसके साथ ही एएसपी जितेन्द्र मेहरा जो बॉलीबॉल के एक बेहतरीन खिलाड़ी भी है। इनके अलावा उपनिरीक्षक अमित नौटियाल,विक्रम तोमर,अर्जुन,दान सिंह, गंभीर व महिला पुलिसकर्मी अनीता जैसों के नाम शामिल है जो खेलों के जरिए अपने को फिट रखे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *