ऋषिकेश। सुनार से हुई लूट में शामिल अभियुक्त मुठभेड के दौरान पुलिस की गोली का शिकार हो गया। हिरासत में लेकर पुलिस ने उसे घायलावस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। अभियुक्त पर लूट जैसे कई संगीन मामलों में मुकदमें दर्ज है।
बीती 18 मार्च को ऋषिकेश निवासी प्रवीण वर्मा पुत्र अशोक वर्मा (दुर्गा ज्वैलर्स) ने कोतवाली ऋषिकेश में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि रात के समय जब वह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था तभी रास्ते में 02 अज्ञात व्यक्तियों ने उसे बंदूक दिखाकर बैग लूट लिया, जिसमें 25-30 हजार रूपये की नकदी व ज्वैलरी थी। लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करते हुए संदिग्धों की पहचान की। जिसमें घटना में मेरठ के बदमाशों के शामिल होने की जानकारी मिली। जिस पर एक टीम को मेरठ भेजा गया। जहा पुलिस को लूट की इस वारदात में अभियुक्त मनोज सिरोही नाम के किसी बदमाश का नाम सामने आया। पुलिस अभी उसके ठिकाने का पता लगा ही रही थी कि तभी पुलिस को उसके फिर से किसी घटना को अजांम देने की फिराक में उसके देहरादून की ओर जाने का पता चला। इस पर मेरठ गई टीम ने सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त को ट्रैक करते हुए उसकी धरपकड़ के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया।
बीती मध्य रात्रि आशारोडी चैकपोस्ट पर पुलिस चैकिंग कर रही थी कि इसी दौरान सहारनपुर की ओर से एक मोटरसाईकिल आती दिखी,जिसे पुलिस ने रोकना चाहा तो वह पुलिस को देखकर भागने लगे। संदेह पर पुलिस ने उनका पीछा किया तो वह अपनी मोटरसाईकिल को सडक किनारे कच्चे रास्ते पर छोडकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भाग गया। फायरिंग पर पुलिस ने जवाबी कार्यवाही की,जिसमें बदमाश के पैर मेे गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान मनोज सिरोही पुत्र देवेन्द्र सिरोही (38 वर्ष) निवासी आदर्श नगर, थाना ककंडखेडा, मेरठ, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई। जबकि उसके दूसरे साथी मोहित पुत्र बलजोर, निवासी ग्राम पथोली, थाना कंकडखेडा, जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश की पुलिस अभी तलाश में जुटी है।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपने साथी मोहित के साथ मिलकर सुनार से हुई लूट की घटना को स्वीकार किया। उसने बताया कि वह आज भी देहरादून में लूट के इरादे से आया था। अभियुक्त पर पूर्व में भी चोरी,लूट सहित कई अन्य संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं।