हरिद्वार। पिटकुल कुत्ते के हमले में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी हलत में छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर लाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। परिजनों ने उपजिलाधिकारी से कुत्ते मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर के गनौली गांव में एक पालतू कुत्ते पिटकुल ने राजकीय प्राइमरी पाठशाला में घुसकर एक छात्र पर हमला कर दिया। जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र को बड़ी मुश्किल से कुत्ते से बचाया और आनन-फानन में राजकीय चिकत्सालय ले जाया गया। जहा उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए भेज दिया।
पीड़ित छात्र के परिजनों ने बताया कि कुत्ते का मालिक गनौली गांव का ही रहने वाला है, जो शराब के नशे में कुत्ते को गांव में घूमाता रहता है और कुत्तों के साथ लडाता रहता है। जब वह आज सवेरे अपने कुत्ते को स्कूल के पास टहला रहा था तब अचानक कुत्ता उसके हाथ से छुटकर स्कूल में चला गया और नल पर पानी पी रहे कक्षा एक के छात्र पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया।
चिकित्सा अधीक्षक राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर डॉक्टर नलिंद ने बताया कि गनौली गांव से हमारे पास एक बच्चे को लाया गया था, जिसकी हालत गंभीर थी, जिसे कुत्ते ने काटा था। घाव गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार देकर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।