ऋषिकेश। देर रात दो पक्षों में हुए झगड़े में एक युवक को चोटें आईं। जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले गए। वहा भी दूसरे पक्ष की ओर से जमकर हंगामा व तोड़फोड़ की गई। जिसमें अस्पताल के स्टाफ से भी बदसलूकी व तोड़फोड़ करने का आरोप है। अस्पताल प्रशासन की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी गई है।
ऋषिकेश कोतवाली उप निरीक्षक उत्तम रमोला ने बताया कि आईडीपीएल क्षेत्र में दो पक्षों के बीच झगड़े का मामला है। जिसमें एक पक्ष के युवक को काफ़ी चोट आ गई,जिसे उपचार के लिए राजकीय अस्पताल ले जाया गया। बताया गया कि वहां भी उस लड़के को पीटने के लिए दुसरे पक्ष के लोगो ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुसकर मारपीट की। इस दौरान वहां पर उपस्थित डॉक्टर व स्टाफ से भी आरोपियों ने बदतमीजी की व अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य मेे बाधा डालने,तोड़फोड़ करने जैसे आरोपों में तहरीर दी गई है। लेकिन अभी दोनों पक्षों में से किसी की ओर से तहरीर नहीं दी गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।