शादी समारोह नहीं बैरागी कैंप में हुआ था सत्संग

Haridwar Latest News Main News political

शादी समारोह स्थल पर लगा गंदगी का अंबार
गंगा किनारे शादी समारोह कर एनजीटी के निर्देशों का उड़ाया मजाक
हरिद्वार।
राजशाही को हुए दो दिन बीत गए हैं। बावजूद इसके बैरागी कैंप में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। प्रतिबंध के बावजूद भी जगह-जगह प्लास्टिक का कचरा फैला हुआ है। यह हाल उत्तराखण्ड सरकार के मंत्री सतपाल महाराज के बेटे की शादी में हुआ। शादी में न केवल गंदगी कं अंबार को पीछे छोड़ दिया गया बल्कि एनजीटी के निर्देशों का भी खुले तौर पर उल्लंघन किया गया।
विदित हो कि 14 अक्टूबर को प्रदेश के संस्कृति व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के बेटे सुयश का विवाह रीवा मध्य प्रदेश के राज परिवार की बेटी व टीवी अभिनेत्री मोहिना के साथ हुआ था। जिसमें करीब 20 हजार मेहमनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी थी। विवाह स्थल में रूप में गंगा किनारे स्थित बैरागी कैंप का चुना गया। जहां पंडाल को तैयार करने के लिए एक माह से तैयारियां की जा रही थी। विवाह समारोह सम्पन्न होने के बाद अब बैरागी कैंप में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं और वहां से दुर्गंध आ रही है। भारी मात्रा में प्लास्टिक की बोतलें समारोह स्थल पर इधर-उधर फैली हुई है।
सबसे बड़ी बात यह कि इस शादी समारोह में संस्कृति व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपने रूतबे का पूरा फायदा उठाया। जिस स्थान पर विवाह समारोह की अनुमति ली गई एनजीटी के नियमों के मुताबिक वहां विवाह समारोह की अनुमति नहीं दी जा सकती थी। इस कारण सतपाल महाराज ने शादी समारोह के स्थान पर सिंचाई विभाग द्वारा जारी अनुमति में समागम होना दर्शाया। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि मंत्री पद की आड़ में एनजीटी के निर्देशों का कैसे खुले आम मजाक उड़ाया गया।
यदि मान भी लिया जाए की वहां शादी नहीं सतसंग का आयोजन किया गया तो गंगा किनारे गंदगी फैलानी की अनुमति सत्संग के नाम पर भी नहीं दी जा सकती। बहरहाल शादी रूपी सत्संग सम्पन्न हो चुका है। अब बैरागी कैंप निवासी गंदगी की दुर्गध के बीच सांस लेने को मजबूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *