माल लेकर सिडकुल के लिए निकला ट्रक चालक लापता;नहर किनारे मिले कपड़े जूते

Haridwar

गणेश वैद

हरिद्वार। ट्रक में माल भरकर निकले चालक का सामान नहर किनारे मिलने से हड़कंप मच गया। चालक के नहर मेे डूबने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस चालक की तलाश ने जुटी है। चालक की गुमशुदगी रानीपुर थाने में दर्ज कराई गई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक राजकुमार पुत्र रतिराम निवासी गढ़मीरपुर रानीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि उनकी ट्रांसपोर्ट का चालक भूपेंद्र सिंह पुत्र इमरत सिंह निवासी अल्हईदादपुर मुबारक बिजनौर उम्र 55 वर्ष हाल निवासी रोशनाबाद मंगलवार सुबह करीब 11 बजे भगवानपुर क्षेत्र से ट्रक संख्या यूके08ca2945 में गत्ता भरकर सिडकुल स्थित गोदरेज कंपनी के लिए निकला था,लेकिन काफी समय बाद भी वह गोदरेज कम्पनी नहीं पहुंचा। तलाश करने पर वहीं ट्रक माल सहित रानीपुर के रेगुलेटर पुल के किनारे खड़ा दिखाई दिया। लेकिन चालक का कहीं पता नहीं चला जबकि गंगा नहर के किनारे सीढ़ियों पर चालक के कपडे,जूते, पर्स, घड़ी आदि पड़े मिले।

मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक की तलाश की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि संभवतः चालक के नहर में नहाते समय डूब जाने की संभावना भी लग रही है। इसके लिए जल पुलिस व सिटी कंट्रोल के सूचित करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *