*गारंटी वाले वादों का खोला पिटारा।
गणेश वैद
ऋषिकेश। हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत की चंद्रेश्वर नगर में हुई एक जनसभा को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों को बसाने का कार्य किया जबकि दूसरी ओर भाजपा ने गरीबों को उजाड़ने का काम किया।
चंद्रेश्वर नगर में आयोजित एक जनसभा में हरीश रावत ने कहा कि आज इस महंगाई के दौर में गरीबों का जीना मुहाल कर दिया। उन्होंने कहा कि जिस सस्ते गल्ले की परंपरा की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने की थी उसे सोनिया गांधी ने आगे बढ़ाते हुए अन्न सुरक्षा योजना शुरू की,जिसे भाजपा ने बंद कर गरीबों को 5 किलो राशन पर लाकर छोड़ दिया। मोदी की गारंटी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय , श्रमिक न्याय, हिस्सेदारी न्याय की गारंटी सहित कांग्रेस की और से जनता से किए वादों वाली कई गारंटियों को गिनाया।
उन्होंने कहा कि शिक्षित युवा को 1 लाख रुपए की अप्रेंटिसशिप का अधिकार दिया जाएगा। इसके साथ ही खाली पड़े 30 लाख सरकारी पदों को पोस्ट कैलेंडर के जरिए भरा जाएगा। इसके साथ ही महालक्ष्मी योजना के तहत हर गरीब परिवार की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपए, आधी आबादी की केंद्र सरकार की नई नोकरियो में 50% महिला आरक्षण। साथ ही आशा मिड डे मिल और आंगनवाड़ी वर्कर्स को ज्यादा सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा हर पंचायत क्षेत्र में महिलाओं को कानूनी हक और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाली एक अधिकार सहेली तथा स्वामीनाथन फार्मूले से सही दाम वाली एमएसपी की कानूनी गारंटी जैसी कई योजनाओं को उन्होंने जनता के सामने गिनाया।
इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, कार्यक्रम आयोजक मधु मिश्रा, परमेश्वर राजभर, पुष्पा मिश्रा, पीसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला, राजपाल खरोला, संजय गुप्ता, मदन मोहन शर्मा, सुधीर राय, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्र, सुग्रीव यादव, बीर बहादुर, ऋषि सिंघल, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, राधा रमोला आदि सैकड़ों की संख्या में चन्द्रेश्वर नगर की जनता मौजूद रही।