ग्राहकों के खातों से धोखाधड़ी करके लाखों रुपयों हड़पने वाले मिनी बैंक के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लक्सर के महाराजपुर कला स्थित एसबीआई की ग्राहक सेवा केंद्र चलाता था। पीड़ित ग्राहकों की ओर से ब्रांच मैनेजर व पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की गई थी।
जानकारी के मुताबिक लक्सर के महाराजपुर कलां में गांव के ही निवासी सुखबीर सिंह एसबीआई बैंक रायसी से संबंधित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र चलता है, जिसमें सुखबीर ने कई क्षेत्रवासियों के अकाउंट खोले थे। जिसमें नंदपुर निवासी एक महिला शकुंतला पत्नी लाटूर सिंह ने कुछ दिन पहले 1 लाख 460 रुपए जमा किए थे,जिसकी सुखबीर सिंह ने कोई रसीद नहीं दी थी। जब महिला ने बैंक ब्रांच में जाकर अपने खाते की जानकारी ली तो उसके खाते में कुल 324 रुपये ही निकले,जबकि 100136 गायब मिले।
दूसरी ओर एक अन्य उपभोक्ता सतीश ने बताया कि उसने भी 40 हजार रुपये जमा किये थे, जो उसके खाते में नहीं हैं। जब इस बारे में उपभोक्ताओं ने शाखा संचालक सुखबीर से पूछा तो उसने गोलमोल जबाब देकर टाल दिया की पैसे आ जाऐंगे, कनेक्टिविटी के कारण नहीं दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित बलजीत पुत्र विशंबर निवासी महाराजपुर कला ने बैंक संचालक के खिलाफ 14 लोगों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे गबन करने का आरोप लगाते हुए एसबीआई के मैनेजर व कोतवाली लक्सर पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोपी मिनी बैंक संचालक सुखबीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, जिस पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए रविवार को मिनी बैंक संचालक सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया।