किताबें पढ़ेंगे ढेर सारी, रहेंगे आगे हरदम

dehradun Education Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

डीपीएस दौलतपुर में वन नेशन रीडिंग टूगेदर गतिविधि का आयोजन
हरिद्वार।
स्कोलास्टिक द्वारा चलाए जा रहे वन नेशन रीडिंग टूगेदर अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को डीपीएस दौलतपुर के सैकड़ों बच्चे एक साथ कई पुस्तकें पढ़ने की गतिविधि में शामिल हुए। कक्षा नवीं तक के छात्र-छात्राओं ने 30 मिनट तक एक साथ विभिन्न पुस्तकें पढ़कर पढ़ने की आदत को बढ़ाए जाने का संदेश दिया। इस दौरान अंतरिक्ष के रहस्य हों या चिडि़याघर की बातें, हर चीज का सुराग देती हैं हमें किताबें’ जैसे वाक्यों से किताबें पढ़ने की शपथ ली।
गौरतलब है कि ‘वन नेशन रीडिंग टुगेदर’ एक देशव्यापी अभियान है, जिसका उद्देश्य पठन आदतों को मज़ेदार बनाना और उन्हें बढ़ावा देना है। इस पहल में देश भर के लाखों बच्चे, माता-पिता और शिक्षक एक दिन का महत्व और पढ़ने का आनंद लेने का जश्न मनाते हैं।
प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव ने बताया कि यह गतिविधि बच्चों में पढ़ने की आदत को बढ़ाने में मदद करेगी, जो वर्तमान समय की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी के युग में बच्चे इंटनेट से पढ़ने की इजात विकसित कर रहे हैं, जिससे पुस्तकें पढ़ने की आदत खत्म होती जा रही है। ऐसे में यह गतिविधि बच्चों को पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने इस अवधारणा को पढ़ने की आदत विकसित करने का सशक्त माध्यम बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *