गणेश वैद
रात के अंधेरे का फायदा उठाकर रिटायर्ड बैंक कर्मी के घर घुसे चोरों ने वहा रखी नगदी पर हाथ साफ कर दिया, हालांकि चोरों को घर से जेवर नहीं मिले,जिससे निराश होकर चोरों ने घर की अलमारी पर स्केच से सोना ना मिलने का अफसोस भी लिखा। पकड़े जाने के डर से चोर जाते जाते डीवीआर भी ले गए। पीड़ित मकान स्वामी ने मुखानी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में लोहरियासाल मल्ला निवासी प्रकाश चंद्र बहुगुणा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह नैनीताल बैंक से सेवानिवृत्त है। बीते रोज वह अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। इसी बीच अज्ञात लोगो ने उनके घर का ताला तोड़कर घर में चोरी कर ली। चोरी की सूचना उन्हें उनके पड़ोस से फोन पर मिली। जिसके बाद वह घर पहुंचे तो देखा कि घर में रखे करीब 60 हजार रुपये और कुछ चांदी के जेवर गायब थे। चोर घर की अलमारी पर स्कैच से यह भी लिख गए कि माफ करना चोरी तो कर ली, पर सोना नहीं मिला। पकड़े जाने के डर से चोर जाते जाते डीवीआर भी अपने साथ ले गए।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित गृह स्वामी प्रकाश चंद्र बहुगुणा ने बताया कि वह जेवरात और नकदी बैंक लॉकर में ही रखते हैं। लेकिन जो रकम चोरी हुई वह किसी काम के लिए निकाले थे। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों का पता लगाने में जुटी है।