गणेश वैद
हरिद्वार। परिजनों से बिछड़कर भीख मांगने पर मजबुर तीन मासूमों का हर की पैड़ी क्षेत्र से पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने लावारिस हालत में रेस्क्यू कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। सभी के परिजनों ने पुलिस का आभार प्रकट किया।
जानकारी के मुताबिक कुछ समय पूर्व परिजनों संग हरिद्वार घूमने आए तीन नाबालिक बच्चे बिछड़ गए थे। तीनों बच्चों में दो उत्तर प्रदेश के सीतापुर व लखीमपुर खीरी के है तथा एक मध्य प्रदेश के भोपाल से है। ये सभी बच्चे पेट भरने के लिए मज़बूरी मेे भीख मांगने लगे थे। इस बात का पता चलते ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की हरिद्वार टीम ने लावारिस अवस्था में घूम रहे तीनों का रेस्क्यू कर उनके परिजनों का पता लगाया। सूचना पाकर हरिद्वार पहुंचे परिजनों ने पुलिस से संपर्क साधा। जिसके बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने तीनों बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया।
अपने जिगर के टुकड़ों के मिलने की आस छोड़ चुके परिजन जब बच्चों से मिले तो उनकी आंखे भर आई और अपने मासूमों को गले लगाते हुए पुलिस की प्रशंसा करते हुए उनका आभार प्रकट किया।