गणेश वैद
हरिद्वार। पेड़ के बिजली के तारों पर गिरने से पास स्थित एक बिजली का ट्रांसफार्मर धड़ाम से सड़क पर जा गिरा। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई राहगीर या अन्य कोई वाहन उसकी चपेट में नहीं आया वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे की सूचना बिजली विभाग को दी गई।
मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार बाईपास मार्ग पर पुराने टिबडी फाटक पर स्थित मारुति सुजुकी शोरूम के पास एक बड़ा सा पेड़ अचानक बिजली के तारों पर आ गिरा और बिजली के तार खिच गए। जिससे पास खड़ा बिजली का ट्रांसफार्मर धड़ाम से सड़क पर जा गिरा। गनीमत ये रही कि घटना के वक्त कोई राहगीर उधर से नहीं निकला और ना ही कोई वाहन था वरना उसकी चपेट में आने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे विभागीय कर्मचारियों ने लाईन से विद्युत आपूर्ति बंद कराई। मौके पर विद्युत कर्मी ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने में जुटे है। ट्रांसफार्मर को फिर से खड़ा करने के लिए भी क्रेन की मदद ली जाएगी।