गणेश वैद
हरिद्वार। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया था। हरिद्वार लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक के मतदान की बात करें तो प्रारम्भ में मतदान की रफ्तार सामान्य रही लेकिन 10 बजे तक मतदान ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी। वहीं दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक मतदान करीब 37 प्रतिशत के आसपास ही रहा। हालांकि दोपहर भोजन का समय होने के साथ साथ बढ़ती गर्मी के चलते वोटर भी नदारद दिखे। जिस कारण मतदान की रफ्तार में एक बार फिर से ब्रेक लगते दिखे।
हरिद्वार विधानसभा और रानीपुर विधानसभा के अधिकांश मतदान केंद्रों की बात करे तो वहां के अधिकांश मतदान केंद्रों मेे काफी कम संख्या में वोटर दिखाई दिए। इनमे भी कुछ बूथों पर ही लाईन देखने को मिली जबकि कई बूथ तो बिल्कुल खाली दिखाई दिए। ज्वालापुर स्थित म्यूनिस्पिल हाई स्कूल,कन्या इंटर कॉलेज व ज्वालापुर इंटर कालेज जैसे मतदान केंद्रों में भी दोपहर 12 तक करीब 30 फीसदी और 1 बजे तक 37 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया। हालांकि कुछ बूथों पर भीड़ दिखाई दी लेकिन यहां भी अधिकांश बूथ खाली दिखाई दिए। वहीं देहात के अधिकांश क्षेत्रों में मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी कतारें भी देखी गईं। वहीं आगे 1 बजे के बाद तक के आंकड़े एकत्र किए जा रहे हैं।
त्रिवेंद्र रावत ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा
दोपहर 12 बजे के बाद भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत ज्वालापुर इंटर कालेज में बने मतदान केंद्र का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोग पूरे उत्साह के साथ भाजपा के पक्ष में मतदान कर रहे हैं। इससे विपक्ष पूरी तरह बौखलाया हुआ है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने ईवीएम मशीन भी तोड़ने का प्रयास किया है।