गणेश वैद
हरिद्वार। अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत के लिए जिला प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। जिसमें भी समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांगजनों का खास ख्याल रखा है। उत्तरी हरिद्वार स्थित अजरानंद अंध विद्यालय में समाज कल्याण विभाग ने 11 नंबर बूथ को आदर्श दिव्यांग बूथ के रूप में सजाया। जिसमें दिव्यांग मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया। आदर्श दिव्यांग बूथ पर आए दिव्यांगजनों व उनके साथ आए उनके परिजनों ने विभाग की ओर से की गई इस व्यवस्था की खूब प्रशंसा की।