लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी नतीजे भले ही 4 जून को आएंगे,लेकिन पूरे देश में एक सीट ऐसी भी है जहा का परिणाम अभी से सामने आ गया है इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज कर अभी से ही पार्टी का खाता खोल दिया है। यह सीट गुजरात राज्य की सूरत लोकसभा सीट है। जहा से भारतीय जनता पार्टी के मुकेश दलाल विजयी हुए।
आपको बता दें कि मुकेश दलाल यहां से निर्विरोध निर्वाचित हुए है। क्योंकि इस सीट पर नामांकन वापिसी के आखिरी दिन निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ साथ बसपा प्रत्याशी प्यारे लाल भारती ने भी अपना नामांकन वापस लिया जबकि एकमात्र बचे विपक्षी दल कांग्रेस के प्रत्याशी निलेश कुंभानी का पर्चा प्रस्तावकों की वजह से खारिज हो चुका है। जिसके चलते सूरत के चुनावी रण में केवल भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल ही रह गए थे। विदित है कि गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में (7 मई) को वोटिंग होगी। जिसके लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल जबकि नामांकन वापिसी की तारीख 22 अप्रैल रखी गई। लेकिन कोई अन्य प्रत्याशियों के ना होने के चलते वह निर्विरोध चुं लिए गए है।
याद रहे कि सूरत लोकसभा सीट से देश के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई 5 बार लोकसभा सांसद रहे लेकिन वर्ष 1989 से इस सीट पर लगातार भाजपा जीतती आ रही है।