गणेश वैद
सरकारी महकमों में फैला भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन सरकारी महकमों में तैनात अधिकारी,कर्मचारी के रिश्वत लेते पकड़े जाने के मामले मीडिया मेे सुर्खियां बनते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उधमसिंह नगर से सामने आया, जहा खाद्य विभाग में तैनात एक विपणन अधिकारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक विपणन अधिकारी मोहन सिंह टोलिया, कार्यालय वरिष्ठ विपणन अधिकारी खाद्य विभाग मण्डी परिसर बाजपुर जनपद ऊधमसिंहनगर के खिलाफ एक शिकायकर्ता ने 50 हजार की रिश्वत मांगने की शिकायत विजिलेंस टीम उधमसिंह नगर को दी गई। शिकायत मेे शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी बाजपुर के बन्नाखेड़ा में स्थित राईस मिल है उनके द्वारा सरकारी धान को लेकर उसका चावल बनाकर सरकार को दिया जाता है जिसमें सरकार उनको कुटाई, ढुलाई, सफाई आदि के पैसे देती है। केन्द्र में तैनात मोहन सिंह टोलिया विपणन अधिकारी द्वारा उनसे 19.50 रूपये प्रति कुन्टल की दर से घूस मांगी जा रही है। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता है। उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता है।उक्त शिकायत पर पर टीम ने पर्यवेक्षण में निरीक्षक हेम चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया।
गुरुवार को निरीक्षक सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी हेम चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने विपणन अधिकारी मोहन सिंह टोलिया को उनके कार्यालय वरिष्ठ विपणन अधिकारी खाद्य विभाग मण्डी परिसर बाजपुर जिला ऊधमसिंहनगर से 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।