गणेश वैद
हरिद्वार/ ऋषिकेश। लोकसभा चुनावों के बीच बढ़ी विद्युत दरों को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी ने ऋषिकेश से हरिद्वार तक प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों विधानसभा में पार्टी वर्कर्स की ओर से जिलाधिकारी,उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया।
कांग्रेस की ऋषिकेश महानगर कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के तुरंत बाद राज्य में लगभग 7% की विद्युत दरों में बढ़ोतरी की है जोकि राज्य के हर गरीब व मध्यम वर्गीय नागरिक पर आर्थिक बोझ बढ़ाएगी, मान्यवर उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश के नाम से जाना जाता है जब देश के अन्य राज्यों को उत्तराखंड विद्युत आपूर्ति करने का काम करता है तो राज्य सरकार के द्वारा उत्तराखंड के लोगों पर ही अत्यधिक बिजली की दरों को बढ़ाकर आर्थिक बोझ डालने का काम किया जा रहा है यह सरकार की कुनीतियों के कारण हो रहा है।
हरिद्वार में भी कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ मुरली मनोहर ने कहा कि भाजपा सरकार उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बिजली, पानी की दरें बढ़ाकर जनता का शोषण कर रही है। भाजपा सरकार समय समय पर बिजली व पानी के दामों में बढ़ोतरी कर आम आदमी की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है। भाजपा सरकार को आम जन से कोई सरोकार नहीं है। महंगाई से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। भाजपा सरकार की दोहरी मानसिकता का पता इस बात से भी लगाया जा सकता है कि चुनाव में आम आदमी को एक ओर राहत देने की बात करते है और वही दूसरी ओर चुनाव समाप्ति के तुरंत बाद ही बिजली के दामों में वृद्धि कर जनता की कमर तोड़ने का काम करते है।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से राजवीर सिंह चौहान, मकबूल कुरैशी, अश्विन कौशिक, अंकित चौहान, रफी खान,सुभद्रा अग्रवाल, पूनम राय, नेहा गिरि, सुमन, रोशनी, भूपेंद्र पटुवर, सुनील कुमार,पप्पू वाल्मीकि, जितेन्द्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हाण्डा। जबकि ऋषिकेश महानगर से पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल महानगर, अध्यक्ष राकेश सिंह, मदन मोहन शर्मा, बैसाख सिंह पयाल, दीप शर्मा,संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल रावत, रुकम पोखरियाल आदि पार्टी वर्कर्स मौजूद रहे।