पुलिस को नहीं पता,चार माह तक फ्लैट में रुके थे विदेश नागरिक;जानकारी छिपाने पर फ्लैट मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Crime Rishikesh

रिपोर्ट :- गणेश वैद

ऋषिकेश। विदेशी नागरिकों को फ्लैट किराए पर देने की सूचना स्थानीय अधिसूचना इकाई (एलआईयू) से छिपाना दो फ्लैट मालिकों को भारी पड़ गया। जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों फ्लैट मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र की विस्थापित पशुलोक स्थित अपार्टमेंट में दो विदेशी नागरिकों बीते नवंबर 2023 से मार्च 2024 तक आकर ठहरे। इन लोगों ने उक्त फ्लैट ऑनलाइन ऐप एयर बीएनबी एवं booking.com के माध्यम से संजय कपूर व सार्थक बांगा निवासी ऋषिकेश से किराए पर लिया। लेकिन करीब चार माह रुकने के बाद भी विदेशी नागरिकों को किराए पर ठहराने की जानकारी फ्लैट मालिकों संजय कपूर व सार्थक बांगा द्वारा स्थानीय पुलिस नहीं दी गई। वहीं पुलिस को उक्त फ्लैट मालिकों द्वारा आवासीय फ्लैट का प्रयोग व्यावसायिक रूप में भी किया जाना सामने आया है। इस बात की जानकारी सामने आने एलआईयू की ओर से दोनों फ्लैट मालिकों संजय कपूर, सार्थक बांगा के खिलाफ फॉरेनर्स एक्ट 1946 के तहत मामला दर्ज कराया गया है।

बता दें कि जब भी कोई विदेशी नागरिक देश भ्रमण के लिए आता है तो किस काम से आया है, कितने दिन रुकेगा व कहा कहा जाएगा इस बात की जानकारी विदेशी नागरिकों को अलग अलग समय पुलिस को देनी होती है। इसके अलावा यदि कोई विदेशी नागरिक आपके मकान अथवा फ्लैट में रहता है तो इसकी जानकारी मकान स्वामी को अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन को देनी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *