विधवा को मौत का डर दिखाकर लाखों रुपए ठगने का आरोपी दो साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

Crime Roorkee

रिपोर्ट :- गणेश वैद

हरिद्वार। विधवा महिला से हुई लाखों की ठगी के दो वर्ष पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिफ्तार कर लिया। आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था।

जानकारी के मुताबिक रूड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरी रुड़की निवासी महिला सुमन पत्नी स्वर्गीय सतपाल ने 16 जून 2022 को कोतवाली गंगनहर में तहरीर देकर बताया कि इंतजार उर्फ सुलेमान बाबा उर्फ अरशद ने उसे मौत का भय दिखाकर धोखाधड़ी से 40 लख रुपए हड़प लिए। पीड़ित विधवा महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की, किन्तु आरोपी लगातार पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा। जिसके चलते पुलिस ने उस पर 15 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया। 

आखिरकार लंबे अंतराल के बाद एसटीएफ उत्तराखंड व कोतवाली गंगनहर की संयुक्त टीम ने आरोपी इंतजार उर्फ सुलेमान बाबा उर्फ अरशद पुत्र अलाउद्दीन निवासी मलिक नगर मुरादनगर, गाजियाबाद को पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *