दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
रजाई व गद्दे की फैक्ट्री में आग लगने से अचानक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहंुची और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, जबकि लाखों रुपये का सामान जलकर राख होने की आशंका जताई जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर गणेशपुर में एक बुटिक में आग लग गई, जहां भारी नुकसान की सूचना मिली हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पाडली गुर्जर गांव स्थित रजाई-गद्दे की फैक्ट्री में अचानक तेज शॉट-सर्किट हुआ, जिसके कारण देखते ही देखते फैक्ट्री में लगी आग ने विकराल रुप धारण कर दिया। फैक्ट्री में आग लगती देख लोगों ने पुलिस के साथ ही दमकल विभाग की टीम को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर आनन-फानन में पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहंुची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भयानक थी, कि इसकी लपटें दूर-दूर तक जा रही थी। आग लगने के कारण फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा हैं, जबकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर ब्रिगेड के अधिकारी अतर सिंह राणा ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली, वह तुरंत दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहंुचे और आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा हैं। वहीं दूसरी ओर गंगनहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गणेशपुर में पिंकी शर्मा का बुटिक हैं। देर शाम वह बुटिक बंद कर घर चली गई, लेकिन देर रात करीब 12 बजे किसी ने उन्हें सूचना दी कि उनके बुटिक में आग लग गई हैं, वहीं सूचना पुलिस को भी दे दी गई। सूचना पाकर बुटिक संचालिका पिंकी शर्मा मौके पर पहंुची। वहीं दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहंुच गई और आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक बुटिक के अंदर रखा लाखों रुपये का कीमती सामान जलकर राख हो गया था। बताया गया है कि बुटिक में लगी आग के कारण करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ हैं।