*अमर्यादित आचरण वालों से भी सख्ती से निपटेगी पुलिस
रिपोर्ट :- गणेश वैद
बिना रजिस्ट्रेशन के चारधाम यात्रा पर आने वाले किसी भी यात्री वाहन को अब चैकिंग बैरियर से ही लौटा दिया जाएगा। इसके अलावा अमर्यादित आचरण करने वालों से भी पुलिस सख्ती से निपटेगी। इस सम्बन्ध में अपर पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर) एपी अंशुमान ने एक बैठक कर गढ़वाल मंडल के सभी जिला प्रभारियों को निर्देशित किया हैं।
चारधाम यात्रा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर दिए गए गए निर्देशों के तहत बिना पंजीकरण के आने वाले यात्रियों के वाहनों को बैरियरों से ही वापस किया जाये। इसके साथ ही क्षमता से अधिक आने वाले श्रद्धालुओं को हरिद्वार, ऋषिकेश एवं अन्य निर्धारित स्थलों पर ही रोकने की व्यवस्था की जाये।
बैठक में जनपद प्रभारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की भ्रामक ख़बरें फैलाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाये। साथ ही धार्मिक स्थलों पर अमर्यादित कार्य करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन मर्यादा के तहत कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। सुरक्षा की दृष्टि से धामों के अन्दर फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी प्रतिबंधित है,इसके अनुपालन का ख्याल रखा जाए। साथ ही पी0ए0 सिस्टम को भी दुरुस्त रखा जाए।