*जिनको दी जिम्मेदारी वहीं करा रहे अवैध खनन
हरिद्वार। अवैध खनन की रोकथाम में लगे निजी कंपनी के कर्मचारियों ने किसानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। किसानों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बता दें की एक निजी कंपनी को सरकार द्वारा अवैध खनन की रोकथाम के लिए तैनात किया गया है, लेकिन इस निजी कंपनी के कर्मचारियों का लक्सर में आज एक दूसरा ही रूप देखने को मिला। कंपनी के कर्मचारी ही अवैध खनन से भरे वाहनों को मुख्य सड़क से हटाकर खेतो के रास्ते निकलवा रहे थे। इसी बीच खेत मे बिजली की तार अवैध खनन से भरे वाहन की चपेट में आ जाने के कारण टूटकर गिर गई जिससे किसान के खेत मे चल रही बिजली की मोटर बन्द हो गई। जिसको लेकर किसान ओर खनन माफियाओं के बीच बहस हो गई।
इसी के चलते खनन माफिया द्वारा कंपनी कर्मचारियों को फोन कर मौके पर बुला लिया गया। कंपनी कर्मचारी दो गाड़ियां भरकर हथियारों के साथ मौके पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे किसानों ने भाग कर अपनी जान बचाई।
मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को आता देख कंपनी कर्मचारी भाग निकले, लेकिन इसी बीच ग्रामीणों द्वारा फायरिंग कर रहे कंपनी कर्मचारियों की वीडियो बना ली गई। पीड़ित किसानों द्वारा लक्सर पुलिस को निजी कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर देखकर कार्रवाई की मांग की गई है।
किसानों का कहना है कि कंपनी कर्मचारियों को अवैध खनन रोकने के लिए तैनात किया गया है, जो अब अवैध खनन करवा रहे हैं जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। आज इन लोगों द्वारा किसानों पर फायरिंग की गई है। हालांकि इस घटना में कोई अनहोनी नहीं हुई, लेकिन मामला बेहद गंभीर है।
वही पुलिस पूरे मामले से फिलहाल बचती नजर आ रही है। बता दे कि पुलिस की ढिलाई के कारण ही लक्सर क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इस संबंध में दीपकांत पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी नगला खिताब, कोतवाली लक्सर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।