रिपोर्ट :- गणेश वैद
हरिद्वार। बीती रात ज्वालापुर के मोहल्ला फेराहेडियान में खड़े एक बिजली के खंबे में अचानक से आग लग गई। आग इतनी ज्यादा थी कि खंबा एक तरफ दीवार की ओर पूरी तरह से झुक गया,जिससे आसपास खतरा मंडराने लगा। घटना की सूचना क्षेत्रवासियों ने बिजली महकमे को दी,लेकिन कई बार सूचना देने के बाद भी विभागीय कर्मचारी उदासीन बने हुए है। जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने इसकी शिकायत अधिशासी अभियंता से की।
ज्वालापुर के मोहल्ला फेराहेडियान में स्थित प्राचीन गंगा मंदिर के पास एक बिजली के खंबे में बीती शुक्रवार रात आग लग गई। घटना के बाद मौके पर एकत्र हुए क्षेत्रवासियों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दी,लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद मोहित विद्याकुल के नेतृत्व में क्षेत्रवासी इकठ्ठा होकर अधिशासी अभियंता आशुतोष तिवारी के कार्यालय पहुंचे और उन्हें समस्या से अवगत कराया। अधिशासी अभियंता आशुतोष तिवारी ने क्षेत्रवासियों को शीघ्र ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
मौके पर संदीप झा रोहित बजाज, हनी भगत संदीप भगत हनी गुलाटी क्षितिज गौतम आशीष भगत धीरज शर्मा विनय शर्मा अवधेश शर्मा अरुण शर्मा हेमंत मेहंदी रत्ता आदि मौजूद रहे।