हरिद्वार। फर्जी दस्तावेजों के जरिए तीर्थ श्रद्धालुओं से धोखाधड़ी के आरोप मेे दून पुलिस ने हरिद्वार,कनखल के अलग अलग स्थानों से महिला सहित 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दून पुलिस की इस कार्यवाही से ट्रैवल एजेंटों में हड़कंप मचा गया।
मामले के अनुसार विकासनगर पुलिस हरबर्टपुर बस स्टेण्ड, कटापत्थर बैरियर पर चारधाम यात्रियों के ऑनलाईन रजिस्ट्रेशनों के दस्तावेजों को एप के जरिए चैक कर रही थीं। चैकिंग के दौरान कुछ यात्रियों के रजिस्ट्रेशन फर्जी पाये गये। जिसके बाद तीर्थ यात्रियों की शिकायत पर ट्रेवल एजेण्टों के खिलाफ विकासनगर कोतवाली में मुकद्दमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने एसओजी देहात टीम के साथ मिलकर हरिद्वार,कनखल से 04 लोगो को हिरासत में ले लिया।
पकड़े गए ट्रैवल एजेंटों में कनखल के भैरो मन्दिर निवासी गंगा टूर ट्रेवल के ऋषभ ,आशुतोष ,भूपतवाला निवासी भुपेश शर्मा ,नीरज , श्रवण नाथ नगर निवासी महक मदान पत्नी करण निवासी शामिल रहे। पुलिस ने इनके पास से फर्जी रजिस्ट्रेशन में इस्तेमाल किए लैपटॉप व मोबाइल बरामद किए है।