रिपोर्ट :- गणेश वैद
ऋषिकेश। काम से घर लौट रहे युवक को लिफ्ट देने के बहाने दो किशोरों ने डरा धमकाकर नगदी व मोबाईल लूट ली। बाद में युवक को पता चला कि उसके खाते से एक लाख रुपए भी निकाल लिए गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत रायवाला थाने में दर्ज कराई।
पुलिस के मुताबिक रायवाला थाना क्षेत्र के हरिपुरकलां निवासी एक युवक ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीती 24 अप्रैल को वह किसी काम से अपने घर जाने के लिए रसोई ढाबा रायवाला के सामने खड़ा था। इसी बीच दो लड़के आए और लिफ्ट देने के बहाने वह उसे खाण्डगाँव से आगे जंगल में के गए और उसे डरा धमकाकर नगदी व एक मोबाइल छीनकर भाग गये। अगले रोज जब वह बैंक गया तो पता चला कि उसके खाते से 1 लाख रुपए UPI के माध्यम से निकाल लिये गये।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों किशोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने पीड़ित के खातों की जानकारी जुटाते हुए गहराई से मामले की जांच की तो पता चला कि दो नाबालिक लडको ने इस घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद पुलिस ने उनकी पहचान कर मुखबिर की मदद से दोनों आरोपी किशोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो किशोरों ने सब उगल दिया। आरोपी किशोरों द्वारा बैंक खाते से निकाली रकम को जिन खातों मेे प्रयोग किया पुलिस ने उन खातों को होल्ड करा दिया।