रिपोर्ट :- गणेश वैद
हरिद्वार। बैंक की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने अपने शिकंजे में ले लिया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से बैंक की डीवीआर,एक तमंचा व कारतूस बरामद किए गए। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बीती 4 जून को सराय स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा प्रबंधक मीनाक्षी शर्मा ने ज्वालापुर कोतवाली में बैंक में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मौका मुआयना किया। बैंक के बाहर अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। पुलिस को घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान करते हुए उसे आज रविवार रामानंद इंस्टिट्यूट के पास से धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी के पास से बैंक की डीवीआर व एक 315 बोर के तमंचे व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
पकड़े जाने के डर से डीवीआर ले भागा
आरोपी बैंक की दीवार तोड़कर अंदर घुसा और वहा लगी सीआरएम मशीन को तोड़ने का प्रयास करने लगा। जब वह इसमें कामयाब नहीं हुआ तो में घुसने में कामयाब तो पकड़े जाने के डर से बैंक मेे लगी डीवीआर अपने साथ ले गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पता समीर अंसारी पुत्र बहराम अंसारी निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 427 व 457 के तहत चालान कर कोर्ट में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।