रिपोर्ट :- गणेश वैद
हरिद्वार। धर्मनगरी में यातायात की दृष्टि से नासूर बनते जा रहे ई रिक्शा पर यातायात पुलिस ने कुछ सख्ती दिखाई। इस दौरान 93 वाहनों का पुलिस ने चालान कर 22 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया।
आज सोमवार को हरिद्वार क्षेत्र में बिगड़ती यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने उतरी यातायात पुलिस ने शिव मूर्ति चौक से वाल्मीकि चौक, पोस्ट ऑफिस, गुजरांवाला, चंडी चौक, ललतारों पुल पर चैकिंग अभियान चलाकर वन वे नियम को तोड़कर चलने वाले ई- रिक्शा/ ऑटो विक्रम पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस टीम ने 93 वाहनों के चालान किए। कार्यवाही में 14 वाहनों को सीज कर 35 वाहनों का कोर्ट चालान किया गया,जबकि 44 वाहनों से 22 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।