हरिद्वार। अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने भूपतवाला स्थित शिवगंगा धाम सेवाश्रम पहुंचकर तीन दिवसीय महायज्ञ में मंगलवार को भाग लिया। महाकुम्भ मेला सकुशल सम्पन्न हो इसके लिये 21 ब्राह्मणांे द्वारा महायज्ञ सम्पन्न किया गया। इस दौरान आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी गंगाराम शास्त्री महाराज ने हरबीर सिंह का शॉल उड़ाकर स्वागत किया और कुम्भ मेले की व्यवस्थाआंे को लेकर चर्चा की। स्वामी गंगाराम शास्त्री महाराज ने कहा कि महाकुम्भ मेला भारतीय संस्कृति की अद्भुत पहचान है और विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयेजन है। जिसमंे करोड़ों श्रद्धालुओं के साथ साथ विदेशी भी मां गंगा मंे स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं। कुम्भ मेले से पूर्व सभी कार्यांे को पूर्ण किया जाये और यात्री बाहुल्य क्षेत्र भूपतवाला एवं सप्तसरोवर मार्ग के गंगा घाटांे का सौन्दर्यकरण भी जल्द किया जाये। बिजली पानी शौचालय की भी अतिरिक्त की जाये जिससे किसी भी श्रद्धालु एवं संतों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि मेले की व्यवस्थायें अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने कहा कि सन्तों का सानिध्य सौभाग्यशाली व्यक्ति को प्राप्त होता है। संतांे के आशीर्वाद से ही कुम्भ मेला सहकुशल सम्पन्न होगा। उन्होंने कहा कि सतों व श्रद्धालुओ की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सभी मेला कार्य समय से पूर्ण कर लिये जायेंगे। उन्होने कहा कि कुम्भ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये लगातार संतांे से समन्वय बनाकर कुम्भ मेले की व्यवस्थाआंे को लागू किया जा रहा है। मेला क्षेत्र से अतिक्रमण जल्द ही पूरी तरह हटाया जायेगा। अखाड़ों की छावनियां जिन मार्गों से निकलेंगी उन्हंे भी पूरी तरह दुरूस्त किया जायेगा। प्रयागराज की तर्ज पर सभी सुविधांए संतों को प्रदान की जायेंगी।