रिपोर्ट :- गणेश वैद
हरिद्वार। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से धर्मनगरी हरिद्वार आकर यात्रियों की जेबों पर हाथ साफ करने वाले टप्पेबाज गिरोह के 4 लोगों को पुलिस ने योजना बनाते धर दबोचा। पकड़े गए टप्पेबाजों में एक महिला भी शामिल हैं। चारों आरोपियों का पुलिस ने चालान कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस ने विष्णु घाट पुल के नीचे से चोरी की योजना बनाते एक महिला सहित 04 संदिग्ध को हिरासत में लिया है। तलाशी के दौरान पकड़े गए आरोपियों से 4 ब्लेड कटर बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सुनील पुत्र बिहार निवासी रणपुरा, लखीमपुर खीरी, शादाब पुत्र वकील निवासी कलछीना जिला गाजियाबाद, रविंद्र पुत्र सुभाष निवासी पलनामपुर मेरठ व सुरैया (काल्पनिक नाम) पत्नी सुरेश निवासी रणपुरा, लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश बताए। चारों का पुलिस ने चालान कर दिया है।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी यूपी के कई टप्पेबाजों को पुलिस ने हर की पैड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। ऐसे ही कई टप्पेबाज आसपास के राज्यों खासकर यूपी से आकर यहां भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में शामिल पाए गए। जैसे जैसे हरिद्वार में यात्रा सीजन शुरू होता है ये लोग बाहर से आकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के लिए सक्रिय हो जाते है।