रुड़की पुलिस पर खालिस्तान लिबरेशन गैंग के सदस्य को शह देने का आरोप, पुलिस मुख्यालय ने बैठाई गोपनीय जाँच

Crime dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

रुड़की पुलिस पर ” खालिस्तान लिबरेशन गैंग” के एक शातिर सदस्य को शह देने का आरोप सामने आने के बाद उत्तराखंड पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय स्तर से इस मामले पर आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ गोपनीय जांच बैठा दी गई है। मुख्यालय के मुताबिक जांच पड़ताल में अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित पुलिसकर्मियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बता दें, 2 दिन पहले यूपी एसटीएफ ने रुड़की में खालिस्तान लिबरेशन गैंग के शातिर सदस्य आशीष गगुनी को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद रुड़की पुलिस पर उसे पनाह देने के गंभीर आरोप लग रहे हैं। जानकारी के मुताबिक रुड़की के सिविल लाईन में रहने वाला आशीष खालिस्तान लिबरेशन गैंग के सरगना हरजीत सिंह का खास विश्वासपात्र बताया जा रहा है। ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि यूपी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया केएलएफ का सदस्य हथियारों की सप्लाई में अपने गिरोह में भूमिका निभाता था। रुड़की पुलिस पर आरोप लग रहे हैं कि खालिस्तान लिबरेशन गैंग के सरगना का खास वफादार आशीष काफी समय से स्थानीय पुलिस की मदद से रुड़की की सिविल लाईन में रह रहा था। इस दौरान वह रुड़की पुलिस को हल्की फुल्की घटनाओं में रुड़की पुलिस की मदद कर अंदरखाने अपने गिरोह के लिए भूमिका निभा रहा था। आरोप सही पाए गए तो संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि रुड़की पुलिस पर लगे आरोपों की जांच के लिए मुख्यालय स्तर से गोपनीय जांच बैठा दी गई है। जांच पड़ताल के दौरान अगर आरोपों में जरा भी सत्यता सामने आई तो आरोपित पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *