हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में षडयंत्र रच कर धोखाधड़ी करने, अमानत में ख्यानत व फर्जी कागजात तैयार करने के मामले में जेएम कंचन चौधरी ने मंगलवार को स्थानीय बैंक प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज कर कोतवाल ज्वालापुर को विवेचना करने के आदेश दिए हैं।
अधिवक्ता जसमहेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मयंक त्यागी पुत्र एस के त्यागी निवासी विवेक विहार कॉलोनी ज्वालापुर, हरिद्वार ने 16 दिसंबर 2019 में प्रथम जेएम कोर्ट में लिखित शिकायत दी थी। परिचित होने व लक्ष्य पूरा करने के नाते वर्तमान बैंक प्रबंधक प्रवीण कुमार शाखा केनरा बैंक प्रेमनगर आश्रम ज्वालापुर ने शिकायतकर्ता का खाता खुलवाया था। प्रबन्धक ने शिकायतकर्ता के फर्जी हस्ताक्षर कर मोबाइल नंबर बदलना व क्रेडिट कार्ड बनाकर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। पता चलने पर शिकायतकर्ता ने शिकायत की। लेकिन शिकायत करने के बावजूद भी प्रबन्धक पर कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता ने प्रबन्धक पर अन्य लोगों के साथ भी धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। जिस पर शिकायतकर्ता ने बैंक प्रबंधक के आलाधिकारी दिल्ली व देहरादून को शिकायत की। लेकिन, विभागीय अधिकारी होने के नाते उन्होंने कोई कार्यवाही प्रबन्धक के कही नहीं की। जब शिकायतकर्ता ने आरटीआई में सूचना मांगी तो विभागीय अधिकारियों ने केवल जांच की बात स्वीकार कर कार्यवाही करने पर कोई जवाब नहीं दिया। अपील करने के बाद भी कोई सूचना नहीं दी थी। शिकायतकर्ता मयंक त्यागी ने प्रबन्धक पर कर्मचारियों के साथ षड्यंत्र रच कर व अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से छल करने का आरोप लगाया। शिकायत कर्ता ने स्थानीय पुलिस व आलाधिकारी को भी लिखित शिकायत दी गई थी। कोर्ट की शरण लेने पर मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने बैंक मैनेजर के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर जांच के आदेश दिए।